1- 1528 में मीर बाकि ने बाबरी मस्जिद बनवाई और नमाज का सिलसिला चालू हुआ, तुज्क बाबरी और बाबरनामा में की मंदिर को तोड़ने का ज़िक्र नहीं है.
2- 1575 में तुलसीदास ने रामचरित्र मानस लिखी मगर किसी भी मंदिर के तोड़ने का वर्णन नहीं किया.
3- बाबर के कटु आलोचक और उसके समकालीन गुरु नानक ने भी मंदिर तोड़ने का वर्णन नहीं किया जबकि नानक ने अयोध्या में कुछ समय बिताया था.
4- 1857 में मस्जिद के बगल में दीवार उठा कर खाली प्लाट में से 1 हिस्सा हिन्दुओ को दे दिया.
5- 1883 की मई महीने में हिन्दुओ ने उस हिस्से में मंदिर बनाना चाह मगर गवर्नमेंट ने आज्ञा नहीं दी.
6- 1885 24 दिसम्बर को कोर्ट ने हिन्दुओ की मंदिर बनाने की अर्जी रद्द कर दी, हिन्दुओ ने खुद उसे बाबरी मस्जिद लिखा उस समय तक हिन्दुओ का बाबरी मस्जिद पर कोई दावा नहीं था.
7- 1886 26 मार्च को कोर्ट ने हिन्दुओ की अपील भी ख़ारिज कर दी.
8- 1877 पहली बार फैजाबाद ग्रांट ने H.R.NAVAIL ने बिना किसी साक्ष्य के ये नोट चढ़ाया " 1528 में बाबर ने 1 हफ्ता अयोध्या में बिताया,मंदिर ढहाया और मस्जिद का निर्माण किया" जबकि इतिहासिक तथ्यों के अनुसार बाबर कभी अयोध्या गया ही नहीं था .उसका अयोध्या से निकटतम प्रवास 110 k.m. दूर था जहा से वो गुज़रा था.
9- 1934 हिन्दू-मुस्लिम दंगो के दौरान बाबरी मस्जिद को नुकसान पहुंचा.
10- 1949 22 दिसम्बर की रात में मस्जिद के अन्दर मुर्तिया रख दी गई. 23 दिसम्बर को कोर्ट ने ताला डलवा दिया,मुसलमानों के प्रवेश पर रोक और हिन्दुओ को पूजा की अनुमति देकर पहली बार मस्जिद विवादी बना दी गई.
11- 1950 16 जनवरी को मुसलमानों ने मस्जिद बहाली के लिए कोर्ट में अप्लिकेसन दी,, मगर कोर्ट ने मूर्ति ना हटवाकर हिन्दुओं के पूजा-पाठ को बरक़रार रखा.
12- 1951 1 जुलाई को कोर्ट में दी कमिश्नर एस.पी. का बयान की यह बाबरी मस्जिद है और मुस्लमान 1925 से 1949 तक यहाँ नमाज़ अदा करते रहे है.
13- 1986 27 जनवरी को फैजाबाद कोर्ट में हिन्दुओ ने बाबरी मस्जिद पर कब्ज़ा करने की अर्जी दी. 28 जनवरी को कोर्ट आर्डर का हुआ की तमाम केसेस हाईकोर्ट ट्रान्सफर हो गए इसलिए अर्जी रद्द की गई.
14- 1986 30,31 जनवरी को आर्डर के खिलाफ डिस्ट्रिक्ट जज के यहाँ अपील की गई. मुसलमानों ने भी अर्ज़िया दी सब रद्द कर दी गई.
15- 1 फ़रवरी को हाईकोर्ट की परवाह ना करते हुए डिस्ट्रिक्ट जज ने 4:45 पर ताला खोलने का आर्डर दे दिया. 5:12 पर ताला खोला गया और पूजा-पाठ शुरू कर दिया गया, 2 बजे से ही फैजाबाद में पी.ए.सी. की 7 कंपनी तैनात कर दी गई थी. मुस्लिम इलाको को घेर लिया गया और रात में टीवी पर पूजा और दर्शन टेलीकास्ट किया गया नतीजे में इंडिया में दंगे भड़क उठे.
16- 1989 नवम्बर में हाईकोर्ट ने बाबरी मस्जिद से मिली हुई जगह को वैसे ही रखने का आर्डर दिया परन्तु उसी जगह पर शिलन्यास की रसम की गई.
17- 1990 सितम्बर में अडवाणी ने हिन्दुओं को भड़काने के लिए सोमनाथ से अयोध्या तक रथयात्रा का प्रोग्राम. 23 अक्टूबर को बिहार की लालू परसाद गवर्नमेंट ने अडवाणी को गिरफ्तार कर लिया.
18- 1991 अक्टूबर में गवर्नमेंट ने मस्जिद की 7.22 एकर ज़मीन अधिगिरित कर ली.
19- 1991 नवम्बर में सुप्रीमकोर्ट का यू.पी. गवर्नमेंट को आर्डर दिया के मस्जिद वैसे ही रहने दिया जाये.
20- 1992 मई से जुलाई तक कल्याण सिंह की (B.J.P.) यू.पी.गवर्नमेंट मंदिर बनाने के लिए उसी जगह पर कंसट्रकसन करना जारी रखा. 22 जुलाई को सुप्रीमकोर्ट के सख्त आदेश के जवाब में गवर्नमेंट अपनी रजामंदी दी लेकिन कंसट्रकसन जारी रखा गया. नवम्बर में यू.पी.गवर्नमेंट और communal organisation सुप्रीमकोर्ट को यकीन दिलाते हैं की कोई कंसट्रकसन वर्क नहीं होगा, बाबरी मस्जिद सेफ रहेगी और उसकी सैफ़टी की जाएगी. 6 दिसम्बर को यू.पी. गवर्नमेंट की सरपरस्ती , सेंट्रल गवर्नमेंट की मिलीभगत और communal parties की शह पर पहले से तै प्लान के तहत communal terrorist (कारसेवक) 5 घंटे में बाबरी मस्जिद को शहीद कर दिया गया..
No comments:
Post a Comment